Abu Dhabi T10 League: Tamannaah Bhatia reveals MS Dhoni is My Favourite Cricketer | वनइंडिया हिंदी

2019-11-28 4

Abu Dhabi T10 League: Tamannaah Bhatia reveals MS Dhoni is My Favourite Cricketer Popular Indian actress Tamannaah Bhatia was spotted in Abu Dhabi in the sidelines of the T10 League on Tuesday Bhatia was asked on the sidelines by the anchor about her favourite cricketer and without any hesitation she said MS Dhoni The South Indian actress was present during the match between Deccan Gladiators and Qalandars Well I mean I am from India so you know Dhoni is someone Im a big fan of Tamannaah Bhatia when asked about her favourite cricketer during the T10 League

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की संख्या करोड़ो में हैं..केवल भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों के लोग भी धोनी को फॉलो करने से नहीं चूकते है..इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जो धोनी को अपना फेवरेट क्रिकेटर मानती हैं..हाल ही में अबू धावी में खत्म हुई टी10 लीग में ग्लैडिएटर्स और कलालैंडर्स के बीच हुए क्वालिफायर-2 मुकाबले में ये खूबसूरत हीरोइन नजर आईं...बता दे इस दौरान भाटिया से पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया बिना किसी झिझक के उन्होंने एमएस धोनी का नाम लिया...तमन्ना भाटिया ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा मेरा मतलब है कि मैं भारत से हूं इसलिए आप जानते हैं कि धोनी एक ऐसे इंसान है जिसकी मैं बहुत बड़ी फैन हूं

#MSDhoni #TamannaahBhatia #AbuDhabiT10League